हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की छापेमारी - excise department raids sohna

सोहना में लॉकडाउन के दौरान अवैध रुप से शराब की बिक्री होने की खबर मीडिया में दिखाए जाने के बाद अबकारी विभाग हरकत में आया. विभाग ने शराब दुकान पर छापा मारकर उसे सील कर दिया है.

excise department raids on liquor shop in sohna
excise department raids on liquor shop in sohna

By

Published : Apr 18, 2020, 11:15 PM IST

गुरुग्राम:सोहना में एक शराब की दुकान पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब की खबर मीडिया में दिखाए जाने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. खबर का असर यह हुआ है कि आबकारी विभाग ने शराब ठेके पर छापेमारी करते हुए ठेके के अंदर रखी शराब को जब्त कर लिया और शराब ठेके को सील कर दिया है. वही शराब ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर नकेल कसनी शुरु कर दी है.

लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके से महंगे दामों पर बेची जा रही शराब के मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके खबर का असर हुआ की अबकारी विभाग हरकत में आ गया. अबकारी विभाग ने इस मामले में ठेकेदार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आबकारी विभाग ने दोहला मार्ग पर बने शराब ठेके को पूरी तरह सील कर दिया है और उसमें रखी तमाम शराब को जब्त कर लिया.

शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की छापेमारी

इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी सोमदत्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः-यमुनानगरः लॉकडाउन से चलते एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री को अरबों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details