हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई - Excise Dept actionin sohna

सोहना में आबकारी विभाग ने एक सेल्समैन सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. ये मामला पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए दोहला का है.

Excise Department confiscate wines in sohna
Excise Department confiscate wines in sohna

By

Published : Apr 4, 2020, 11:17 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में जिला आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. आबकारी विभाग ने एक सेल्समैन सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान भी शराब की दुकान खोलकर रखी थी.

सोहना ब्लॉक अंतर्गत आने वाले दोहला गांव में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही विभिन्न ब्रांड्स की अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी जानें-नूंह में LOCKDOWN रहा सफल, सड़कों पर पसरा है सन्नाटा

सोहना सदर थाना पुलिस में आरोपी शराब सेल्समैन के खिलाफ शराब अधिनियम व सरकारी आदेशों की अवेहलना करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आबकारी विभाग के निरीक्षक सोमदत्त यादव ने बताया कि देश मे बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए देश मे लॉकडाउन घोषित किया हुआ है.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को भी बंद किया हुआ है, लेकिन कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे अवैध रूप से शराब बेचने का काम रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनको अपने सूत्रों से जानकारी मिली को पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए दोहला गांव में एक व्यक्ति शराब का ठेका बंद किए जाने के बाद शराब ठेके के नजदीक अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बेचता है. जिस सूचना पर आबकारी विभाग ने पुलिस को साथ लेकर रेडिंग पार्टी तैयार की.

इसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर रेड कर मौके से शराब सेल्समैन सहित भारी संख्या में अंग्रेजी शराब को पकड़ कर सोहना सदर थाना पुलिस के हवाले कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details