गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग स्क्वाड और एक्साइज डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने दो कैफे पर छापेमारी की कार्रवाई (Excise Department raid in Gurugram ) की. पता चला है कि इन दोनों कैफे में अवैध रूप से अहाते संचालित किए जा रहे थे. दोनों कैफे पर की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें जीआर-कैफ के मालिक का भी नाम शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम की सीएम फ्लाइंग स्क्वाड टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 29 में टीएफआर विला और सेक्टर 53 में Gr8 कैफे की आड़ में एक अवैध अहाता चलाया जा रहा है. जहां लोगों को अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जाता है. टीम जब मौके पर पहुंची तो सूचना बिल्कुल सही पाई गई. टीएफआर कैफे में बिना एक्साइज डिपार्टमेंट की परमिशन से लोगों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी.