गुरुग्राम: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस में अपॉइंटमेंट से एंट्री मिलेगी. इसके लिए अब मेल के जरिए अपॉइंटमेंट मिलेगी. मेल करने के 48 घंटे के भीतर ही परमिशन मिल जाएगा. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सात मेल आईडी और नंबर जारी किए है.
अब अपॉइंटमेंट के जरिए मिलेगी एंट्री
बता दें कि हर काम के लिए अलग मेल पर अपॉइंटमेंट लेना होगा. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने पब्लिक की बिना परमिशन एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया है. यदि किसी व्यक्ति को किसी काम से ऑफिस में आना है तो पहले जारी ई-मेल आईडी पर कारण बताना होगा. डीटीपी ऑफिस की तरफ से उसे अपॉइंटमेंट दी जाएगी, जिसके बाद उस व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी.
कंपनी ने जारी की ईमेल आईडी
कोरोना संक्रमण को लेकर इस तरह के दिशा-निर्देश डीटीपी की तरफ से जारी किए हैं. ई-मेल करने के 48 घंटे के अंदर जवाब दिया जाएगा. यदि किसी को अपने मकान के ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट से जुड़ा कार्य है तो वे पर ई-मेल dtpoc2018@gmail.com कर सकते हैं. इसी तरह रिवाइज्ड बिल्डिंग प्लान के लिए ई-मेल आईडी dtpggn.buildingplan@gmail.com पर जानकारी देनी होगी.