गुरुग्राम: मानेसर लैंड स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दूसरा आरोप पत्र दायर कर की है. ईडी ने 286.09 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है. इसमें डोव इंफ्रा की 108 करोड़, पार्शल सेरियतम लैंड एंड हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड की 78.09,करोड़ की संपत्ति को अटैच किया गया है.
इसके अलावा एंजेलिक इंटरनेशनल लिमिटेड की 3.39 करोड़, गुरुनानक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर की 25.53 करोड़ और फ्रंटियर होम डेवलपर की 52.2,करोड़ की संपत्तियों को भी ईडी ने अटैच किया है.