गुरुग्राम : गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार अजय यादव की जनसभा में खाली कुर्सियां देखने को मिली. अजय यादव लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन जनसभा से भीड़ ही नदारद रही.
अजय यादव की जनसभा में खाली रही कुर्सियां - ajay yadav
नामांकन दाखिल करने से पहले गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार अजय यादव को जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन जनसभा से भीड़ गायब रही और कुर्सियां खाली दिखाई दी.
जनसभा में खाली कुर्सियां
नामांकन सभा से भीड़ गायब
कांग्रेस उम्मीदवार अजय यादव को आज नामांकन दाखिल करना है, लेकिन उससे पहले वो कांग्रेस कार्यालय में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. जनसभा करीब सुबह करीब 9.30 बजे शुरू होने वाली थी लेकिन 2 घंटे बाद भी जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुट पाई. जिसका नजीता ये हुआ कि जनसभा के लिए लगाई गई ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रही.
जनसभा में खाली कुर्सियों का मतलब क्या ?
Last Updated : Apr 18, 2019, 2:06 PM IST