गुरुग्राम: ये भीड़ नहीं जन शैलाब है... हत्यारे को फांसी दो-फांसी दो. ये आवाज पूरे देश में गूंज रही है. हाथरस की मासूम बेटी की मौत के बाद पुरे देश में आक्रोश है. हर तरफ दरिंदो की फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग हो रही है. इसी कड़ी में साइबर सिटी गुरुग्राम के लोगों में भी गुस्सा फुट रहा है.
गुरुग्राम की सड़कों पर नगर पालिका कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संगठन और बाल्मीकि समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उत्तरप्रदेश सरकार का पुतला फुका.
गुरुग्राम में कर्मचारी संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन, देखिए वीडियो दलित समाज के लोगों का कहना है कि हाथरस रेप मामले पर यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्योंकि पीड़ित लड़की का रातो रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिवार वालों को मौके पर नहीं बुलाया गया. उनका कहना है कि इस घटना के बाद लोगों में रोष बना हुआ है.
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा नाम की 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी करेंगे पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर रैली