गुरुग्राम: सोहना सरकारी अस्पताल में लगने वाले बिजली के अघोषित कटों से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिजली विभाग को हॉटलाइन की सुविधा के लिए पैसे दिए, लेकिन आजतक बिजली विभाग ने अस्पताल में हॉटलाइन की सुविधा नहीं दी. जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं बिजली विभाग ने अभीतक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमा की गई राशि को भी नहीं लौटाया है.
2007 में ही स्वास्थ्य विभाग ने जमा किए थे पैसे
अस्पताल में आने वाले मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को हॉटलाइन की सुविधा से जोड़ने के लिए साल 2007 में ही बिजली विभाग को करीब 9 लाख रुपये की राशि जमा कराई थी, लेकिन बिजली विभाग द्वारा 12 साल बाद भी आज तक न तो अस्पताल में हॉटलाइन की सुविधा दी गई है और ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमा कराई गई राशि को लौटाया गया है.
इसे भी पढ़ें: नूंह के अल आफिया अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए सेवा शुरू