गुरुग्रामःसोहना में विधानसभा चुनाव के नामंकन प्रकिर्या को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन सोहना विधानसभा से किसी भी प्रत्याक्षी ने अभी तक अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. हालांकि 3 अक्टूबर को सोहना बीजेपी के प्रत्याक्षी संजय सिंह, बीएसपी के उम्मीदवार जावेद अहमद के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार निहाल सिंह धारीवाल ने अपना नामांकन दाखिल करने की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है.
कुल मतदाता
सोहना विधानसभा में कुल 238 बूथ बनाए गए हैं. सोहना में 132 और तावड़ू में 106 बूथ बनाये गए हैं. जिनमें से 51 बूथ अतिसंवेदनशील और 47 बूथ संवेदनशील बनाए गए हैं. सोहना विधानसभा में 2 लाख 28 हजार 634 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमे महिला मतदाता 1लाख 63 हजार72 और पुरूष मतदाता 1लाख 22 हजार 957 हैं. वृद्धों, दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने की विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं के लिए दो स्पेशल पिंक बूथ भी बनाए जा रहे हैं. जहां सभी अधिकारी एवं कर्मचारी महिलाएं तैनात होंगी.
सोहना में 2लाख 28 हजार 634 मतदाता शामिल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए भी प्रबंध किए जा रहे हैं. चुनाव को पारदर्शिता व बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन कर दिया गया है. सोहना विधानसभा क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलेंस की 8, फ्लाईंग स्क्वायड की 8 और वीडियो सर्विलेंस की 1 टीम बनाई गई है. आदर्श आचार संहिता की शिकायत के लिए सी-विजिल एप भी लागू किया गया है. जिसका निपटारा 100 मिनट में किया जाएगा.
अफवाहों से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी
इसके अलावा आम नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 भी चालू किया गया है. जिसकी निरंतर रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. चुनाव के दौरान अफवाहों से निपटने के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं. सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जा रहा है. निर्वाचन अधिकारी और सोहना एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल के बारे में कोई शिकायत है तो वे संबंधित निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज करवा सकता है या फिर उनके ट्वीटर हैंडलर पर भी अपनी शिकायत दे सकता है.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट, जानें समीकरण