हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम कोरोना अपडेट: 1 मई से नहीं लगेगी वैक्सीन, इन 70 कॉलोनियों में बाहर जाने पर लगी रोक

गुरुग्राम में 1 मई से 18 प्सल वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. वैक्सीन की कमी की वजह से फैसला लिया गया है.

eighteen plus vaccination gurugram
1 मई से नहीं लगेगी वैक्सीन, इन 70 सोसायटियों में बाहर जाने पर लगी रोक

By

Published : Apr 30, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 8:46 PM IST

गुरुग्राम:देश के कई राज्यों में 1 मई से 18 प्सल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाना है, लेकिन गुरुग्राम में ये वैक्सीनेश अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. दरअसल, वैक्सीन की किल्लत की वजह से ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा हरियाणा के कई दूसरे जिलों में भी वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन अभियान रुक गया है.

वहीं अगर बात करें गुरुग्राम में कोरोना की तो हर रोज साइबर सिटी से हजारों की संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में साइबर सिटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 90 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. शहर की 70 रिहायशी कॉलोनियों के बाहर अब पुलिस का कढ़ा पहरा है. इन रिहायशी कालोनियों को लार्ज आउटब्रेक रीजन में रखा गया है. इन इलाकों में अब आने और जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

1 मई से नहीं लगेगी वैक्सीन, इन 70 सोसायटियों में बाहर जाने पर लगी रोक

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इन इलाकों में 50 से 80 लोग संक्रमित हैं. गुरुग्राम के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस दायरे में आने वाली दुकानों के खुलने ओर बंद करने का समय भी निश्चित किया गया है. पुलिस किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों की मदद के लिए भी तत्पर है.

यहां बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन

  • सेक्टर-57 की बीपीटीपी फ्रीडम पार्क लाइफ
  • सेक्टर-49 में सिसपाल विहार और आर्किड पिटल्स
  • सेक्टर-57 में बेस्टक पार्क व्यू स्पा
  • सेक्टर 54 में डीएलएफ द क्रस्ट
  • सेक्टर 56 में जलवायु विहार
  • सेक्टर 70 में जीपीएल ईडन हाइट्स
  • सेक्टर 5 में पिनकल, डीएलएफ सिटी, डीएलएफ फेज 4 में रिजवुड सिटी, रीजेंसी पार्क 2
Last Updated : Apr 30, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details