गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बिना एनओसी के सैकड़ों प्ले स्कूल चल रहे हैं. अब इन स्कूलों पर पाबंदी की तलवार लटक रही है.
बिना एनओसी प्ले स्कूलों पर जल्द होगी कार्रवाई
दरअसल हरियाणा शिक्षा विभाग ने ऐसे प्ले स्कूल, जिनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग से एनओसी प्राप्त नहीं है उन्हें बंद करने का निर्देश जारी किया है. मासूमों की सुरक्षा के मद्देनजर साइबर सिटी में अनाधिकृत प्ले स्कूल पर पाबंदी की तैयारी शुरू कर दी गई है.
गुरुग्राम में प्ले स्कूल पर पाबंदी की तैयारी, देखें वीडियो शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर गुरुग्राम के सैकड़ों प्ले स्कूलों को बाल विकास विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी लेने का आदेश दिया है.
इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने उसको लेकर बकायदा एक लिखित आदेश भी जारी किया है. आपको बता दें कि शहर में सैकड़ों ऐसे प्ले स्कूल हैं, जहां शिक्षा विभाग की गाइडलाइन को दरकिनार किया जा रहा है.
ये भी जानें -पटरी पर फिर दौड़ी दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन, लोगों ने सांसद सुनीता दुग्गल का जताया आभार
सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
ऐसे में विभाग ने सख्ती बरतते हुए अब इन पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. वहीं गुरुग्राम की जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ कर दिया है कि मामला महिला बाल विकास विभाग के पास है.
ऐसे में वहां से जो भी आदेश आएगा, उसके अनुसार सख्ती से पालन करवाया जाएगा. इतना ही नहीं अगर इसके बावजूद भी प्ले स्कूल अपनी मनमानी करते हैं, तो निश्चित ही इन पर पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी.