गुरुग्राम :नेपाल में शुक्रवार रात आए तेज़ भूकंप का असर हरियाणा में भी देखने को मिला. बताया जा रहा है कि हरियाणा के भी गुरुग्राम समेत कई इलाकों में धरती कांपने की ख़बर है. लोगों ने भूकंप के बाद के हालात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें भूकंप के असर से कई घरों में पंखे हिलते हुए नज़र आ रहे हैं. हांलांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है.
नेपाल में क्या हुआ ? : आपको बता दें कि नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जिसमें 70 से ज्यादा लोगों के मौत की ख़बर है और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. इससे पहले भी नेपाल में 25 अप्रैल 2015 में बड़ा भूकंप आया था जिसमें 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और करीब 5 लाख घरों को नुकसान पहुंचा था.
भारत में भूकंप का असर :नेपाल में आए भूकंप के झटके उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किए गए. हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, यूपी, एमपी और बिहार में भी धरती कांपी. हांलांकि कहीं भी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.