गुरुग्राम: सेक्टर 109 स्थित चिंटल सोसाइटी के हादसे (gurugram building collapse) में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईआरएस अरुण श्रीवास्तव की पत्नी संगीता श्रीवास्तव का शव 54 घंटे में मलबे से बाहर निकाला गया. सेक्टर 109 चिंटल पैराडिसो सोसाइटी (accident in gurugram chintal society) में 10 फरवरी को हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 1 व्यक्ति इस में घायल हो गए थे. 54 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आईईआरएस अरुण श्रीवास्तव की पत्नी संगीता श्रीवास्तव का शव मलबे से बाहर निकाला गया.
यही नहीं अरुण श्रीवास्तव का शरीर भी आधा मलबे में दब गया था. जिन्हें घायल अवस्था में करीब 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से बाहर निकाला गया था. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल सोसायटी के 7वें फ्लोर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान सातवें फ्लोर का लेंटर गिर गया. जिसके बाद अन्य 5 फ्लैट्स का लेंटर भी भरभरा कर नीचे आ गिरे. जिसमें 3 लोग दब गए और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति इसमें घायल हुआ.