हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Building Collapse: खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, उपमुख्यमंत्री बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई - गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरने का मामला

गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंटल सोसाइटी के हादसे (gurugram building collapse) में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईआरएस अरुण श्रीवास्तव की पत्नी संगीता श्रीवास्तव का शव 54 घंटे में मलबे से बाहर निकाला गया.

gurugram building collapse
gurugram building collapse

By

Published : Feb 14, 2022, 12:38 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर 109 स्थित चिंटल सोसाइटी के हादसे (gurugram building collapse) में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईआरएस अरुण श्रीवास्तव की पत्नी संगीता श्रीवास्तव का शव 54 घंटे में मलबे से बाहर निकाला गया. सेक्टर 109 चिंटल पैराडिसो सोसाइटी (accident in gurugram chintal society) में 10 फरवरी को हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 1 व्यक्ति इस में घायल हो गए थे. 54 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आईईआरएस अरुण श्रीवास्तव की पत्नी संगीता श्रीवास्तव का शव मलबे से बाहर निकाला गया.

यही नहीं अरुण श्रीवास्तव का शरीर भी आधा मलबे में दब गया था. जिन्हें घायल अवस्था में करीब 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से बाहर निकाला गया था. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल सोसायटी के 7वें फ्लोर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान सातवें फ्लोर का लेंटर गिर गया. जिसके बाद अन्य 5 फ्लैट्स का लेंटर भी भरभरा कर नीचे आ गिरे. जिसमें 3 लोग दब गए और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति इसमें घायल हुआ.

खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम हाउसिंग कॉम्पलेक्स हादसा: मलबे में दबे आईएएस ऑफिसर को किया गया रेस्क्यू, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

इस पूरे हादसे को लेकर सोसाइटी के लोग लगातार बिल्डर के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि बिल्डर ने खराब मटेरियल का प्रयोग किया और उसी के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ. दूसरी तरफ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस बात को लेकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि इस पूरे मामले में जिला उपायुक्त ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त विश्राम मीणा को जांच सौंपी हुई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर किसी अधिकारी की भी इसमें लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details