हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव पर बोले दुष्यंत चौटाला, 'गठबंधन जल्द तय करेगा उम्मीदवार' - dushyant chautala farm laws

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरोदा उपचुनाव की तारीख का एलान होते ही कहा कि दोनों पार्टी मिलकर बरोदा उपचुनाव में उम्मीदवार तय करेगी. दुष्यंत ने दावा किया कि बरोदा में बीजेपी-जेजेपी की जीत होगी.

dushyant chautala on baroda byelection
dushyant chautala on baroda byelection

By

Published : Sep 29, 2020, 8:10 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम पहुंचे. गुरुग्राम पहुंचने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा के उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इस चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन उम्मीदवार की जीत निश्चित है. इस उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का उम्मीदवार मैदान में होगा और उम्मीदवार का नाम जल्द ही तय किया जाएगा.

बरोदा उपचुनाव पर बोले दुष्यंत चौटाला, 'गठबंधन जल्द तय करेगा उम्मीदवार'

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरोदा उपचुनाव की तारीख का एलान होते ही कहा कि दोनों पार्टी मिलकर बरोदा उपचुनाव में उम्मीदवार तय करेगी और जल्द ही दोनों पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बैठककर अंतिम निर्णय लेंगे. वहीं दुष्यंत चौटाला ने ये भी दावा किया है कि पार्टी की तरफ से पहले ही ये साफ कर दिया गया है कि उम्मीदवार गठबंधन का होगा.

ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव में भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार, गठबंधन ने किया तय: अनिल विज

इसके अलावा, किसानों के आंदोलन को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों के हित के लिए ये कानून बनाया गया है. किसानों को किसी तरह से कोई इससे नुकसान नहीं है. किसानों के हक के लिए ही ये कानून बनाया गया है. वहीं इसके अलावा किसानों को कांग्रेस ने भ्रमित किया है.

एक तरफ किसानों का आंदोलन और दूसरी तरफ बरोदा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान. गठबंधन सरकार के लिए बरोदा में जीत हासिल करना चुनौती से कम नहीं है. हालांकि अभी तक गठबंधन सरकार की तरफ से उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है और जल्द ही नाम तय करने की बात दुष्यंत चौटाला कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details