गुरुग्राम:गुरुग्राम-फरीदाबाद के लोगों को अब जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने वाली है. दरअसल, बीते काफी समय से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी गांव के पास जाम लगने के कारण ग्रामीण और स्थानीय लोग फ्लाईओवर की मांग कर रहे थे. अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है.
आपको बता दें कि ये फ्लाईओवर को 11 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. वहीं दुष्यंत चौटाला के पहुंचने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनका फूल,मालाएं पहनाकर स्वागत किया.