हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम सेक्टर-102 में डंपिंग यार्ड का लोग कर रहे विरोध, लोगों ने कृषिं मंत्री को सौंपा ज्ञापन - Protest against dumping yard in Gurugram

गुरुग्राम सेक्टर-102 में डंपिंग यार्ड को लेकर लोग परेशान होने लगे हैं. अधिकारियों की नजरअंदाजी से परेशान होकर लोगों ने हाल ही में गुरुग्राम आए कृषि मंत्री जेपी दलाल से समस्या का समाधान किए जाने की गुहार लगाई, लेकिन स्थानीय लोगों की मांगों पर अभी तक कोई बात नहीं हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने किसी भी हलात में इस क्षेत्र में डंपिंग यार्ड नहीं बनने देने की चेतावनी दी है. (Protest against dumping yard in Gurugram)

Protest against dumping yard in Gurugram
गुरुग्राम सेक्टर 102 में डंपिंग यार्ड का विरोध

By

Published : Jan 12, 2023, 7:00 PM IST

गुरुग्राम सेक्टर-102 में डंपिंग यार्ड का विरोध

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-102 में नगर निगम द्वारा डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है, जिसके विरोध में लोगों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को ज्ञापन सौंपा है, लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड की वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है. इसलिए नगर निगम यहां से डंपिंग यार्ड को जल्द हटाए. जिला प्रशासन और सरकार की कार्यशैली से अब लोग गुस्सा होने लगे हैं. लोगों ने अब अपनी बात मनवाने के लिए विरोधी स्वर उठाने शुरू कर दिए हैं. (dumping yard in gurugram sector 102 )

हाल ही में गुड़गांव आए कृषि मंत्री को भी लोगों ने अपने विरोधी तेवर दिखाते हुए साफ कर दिया है कि यदि सरकार ने उन्हें परेशान करने का प्रयास किया तो वह सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे. वह न केवल जिला प्रशासन का बल्कि सरकार का भी विरोध करेंगे. दरअसल, नगर निगम द्वारा सेक्टर-102 में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है. इस डंपिंग यार्ड के विरोध में लोग आ चुके हैं. लोगों का कहना है कि वह किसी भी हाल में यहां डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे.

दरअसल, सेक्टर-102 में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने पड़ी खाली जमीन पर डंपिंग यार्ड बनाते हुए शहर भर का कूड़ा यहां डाला जा रहा है. लोगों का कहना है कि पहले ही लोग कूड़े के कारण परेशान हैं. यहां डंपिंग यार्ड बनाया गया तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा. इसको लेकर लोग कई बार नगर निगम अधिकारियों समेत जिला प्रशासन से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं, अब खेड़की माजरा, धनकोट, दौलताबाद समेत आसपास के गांव के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है.

स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, लोगों को परेशान करने के लिए यहां डंपिंग यार्ड बनाया गया तो इसका खामियाजा न केवल जिला प्रशासन को बल्कि सरकार को भी भुगतना पड़ेगा. फिलहाल देखना यह होगा कि लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन और मंत्री किस तरह का कदम उठाते हैं. यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो लोग सड़क जाम कर धरने पर बैठने को विवश हो जाएंगे. इसको लेकर वह पहले ही अधिकारियों एवं मंत्री को चेतावनी दे चुके हैं. (Protest against dumping yard in Gurugram)

ये भी पढ़ें:JMDA अधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बैठक, बोले- नहीं सुधरे तो जोशीमठ बन जाएगा गुरुग्राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details