हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी से अवैध संबंध के चलते शख्स ने दोस्त की गला दबाकर हत्या की - एसीपी क्राइम

मानेसर में दो लोगों ने मिलकर एक शख्स को शराब पिलाकर नशे की हालत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

due-to-illicit-relations-the-person-killed-the-stranglehold-1-1

By

Published : Jul 12, 2019, 10:55 PM IST

गुरुग्राम: मानेसर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स की शराब के नशे में गला घोंट कर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को रेलवे लाइन पर छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.

दरअसल बीते सात जुलाई को दो लोगों ने एक शख्स को पहले तो ज्यादा शराब पिलाई. जब वो शख्स नशे में चूर हो गया तो आरोपियों ने गला दबा कर उसकीहत्या कर दी, इसके बाद शव को ऑटो में डालकर पास के रेलवे ट्रैक पर छोड़कर वहां से फरार हो गए.

पहले तो पुलिस को लगा कि मौत ट्रेन के नीचे आने से हुई हैं और शव को मोर्चरी में भेज दिया गया. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत रेल के नीचे आकर नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने मृतक के फोन रिकॉर्ड खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान राकेश शर्मा और गजेंद्र के रूप में हुई है.

क्यों की हत्या ?

एसीपी क्राइम के पुछने पर आरोपी नेबताया कि मृतक सत्य नारायण के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसे अपने रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details