गुरुग्राम:आप गुस्से में आकर किसी को थप्पड़ मारते हो तो सावधान हो जाओ. ऐसा न हो कि इस थप्पड़ का अंजाम आपको अपने सपनों को आग के हवाले करके भुगतना पड़े. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम से सामने आया है. जहां एक युवक ने थप्पड़ मारने का बदला दुकान में आग लगाकर लिया (fire furniture shop In Gurugram) है. जब लोगों ने दुकान में आग लगी देखी तो इसकी सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी.
Fire In Gurugram: गुरुग्राम में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, शराबी ने लिया दुकानदार से थप्पड़ का बदला - गुरुग्राम में फर्नीचर की दुकान में आग
गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शराबी ने दुकानदार से थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसके फर्नीचर शॉप में आग लगा (Fire In Gurugram ) दी. आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह शराबी द्वारा फर्नीचर शॉप में आग (fire furniture shop In Gurugram) लगाने की घटना गुरुग्राम के नई बस्ती इलाके की है. दरअसल पिछले दिनों अर्जुन नगर के रहने वाले परमेश्वर नाम के व्यक्ति ने बाबा खाटू श्याम का जागरण कराया था. इसमें एक व्यक्ति हन्नी शराब के नशे में धुत होकर आ गया था. हन्नी शराब के नशे में जागरण में हंगामा करने लगा. लोग हन्नी को हंगामा करने से मना करने लगे लेकिन वह नहीं माना. बाद में लोगों ने उससे जागरण से बाहर जाने के लिए कहा तो वह बिफर गया.
इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति ने हन्नी को थप्पड़ मार दिया और जबरन जागरण से बाहर कर दिया. आरोप है कि बाद में हन्नी ने किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर उसकी फर्नीचर शॉप में आग लगा (Furniture shop fire in Gurugram) दी. यह पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसकी सूचना दमकल और पुलिस को दी गई. दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.