हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Drugs seized in Gurugram: ड्रग्स के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, 33 किलो नशीला पदार्थ बरामद - गुरुग्राम में नशीले पदार्थ बरामद

गुरुग्राम में राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशे का कारोबार कर रहे लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. नशा मुक्ति अभियान चलाकर प्रदेश को नशे की लत से मुक्त कराने के साथ ही राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उन लोगों के खिलाफ भी धर पकड़ अभियान चला रही है जो नशे का कारोबार कर रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Gurugram) द्वारा नशे के खिलाफ 12 जून से 26 जून तक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नूह और पलवल जिले में बीते दिनों से कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. जिसमे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को टीम ने बरामद किया (Drugs seized in Gurugram) है.

Drugs seized in Gurugram
ड्रग्स के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 23, 2022, 5:11 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Gurugram) द्वारा नशे के खिलाफ 12 जून से 26 जून तक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नूह और पलवल जिले में बीते दिनों से कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. जिसमे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को टीम ने बरामद किया (Drugs seized in Gurugram) है. बरामद किये गए नशीले पदार्थ को गुरुग्राम से सेक्टर 37 की एक फैक्ट्री में पुलिस ने नष्ट कर दिया है.

हरियाणा पुलिस के साउथ रेंज के एडीजीपी एम रवी किरण ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 31 किलो गांजा, 2 किलो डोडा पोस्त और भी कई नशीले पदार्थ आरोपी के पास से बरामद हुए हैं. हरियाणा पुलिस नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग पर भी नकेल कस रही है. एडीजीपी के मुताबिक हरियाणा पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऐसे गैंग की जानकारी जुटा रही है जो प्रदेश में नशे की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे हैं. ऐसे गैंग पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए जिससे हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जा सके.

ड्रग्स के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में शराब व्यापारी की हत्या मामला: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जहां एक ओर नशे के खिलाफ अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी और लोगों को जागरूक करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा (campaign of free intoxication in gurugram) है. साथ ही हरियाणा पुलिस ड्रग्स हैंडलर का पता लगाने में जुटी हुई है जो बाहर से नशीले पदार्थ की लाकर हरियाणा में तस्करी कर रहे हैं. बता दें कि गुरुग्राम में राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशे का कारोबार कर रहे लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. नशा मुक्ति अभियान चलाकर प्रदेश को नशे की लत से मुक्त कराने के साथ ही राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उन लोगों के खिलाफ भी धर पकड़ अभियान चला रही है जो नशे का कारोबार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details