हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत - गुरुग्राम में दो ट्रकों की टक्कर

गुरुग्राम के बसई फ्लाईओवर पर दो ट्रकों में भयानक टक्कर हो गया. दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो ट्रकों के टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 3, 2019, 5:23 PM IST

गुरुग्राम: जिले के बसई फ्लाईओवर पर दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. दो ट्रकों के टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर के बाद दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. दूर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
हादसा सुबह करीब 7 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक दोनों ट्रक काफी तेज गति से चल रहे थे. तभी अचानक एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरे ट्रक से जा टकराया. ट्रकों की इस टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक का एक्सीडेंट होने के बाद दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत

ओवरटेक करते समय हुई आमने सामने की भिड़ंत
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक काफी तेज गति से चल रहे थे. तभी अचानक एक ट्रक तेज गति में ही दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने लगा. लोगों ने बताया कि जगह कम होने की वजह से दोनों ट्रकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details