हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें - gurugram coronavirus vaccination

गुरुग्राम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को 300 लोगों को उनकी गाड़ी में ही वैक्सीनेट किया गया. वैक्सीनेशन अभियान एंबियंस मॉल के बाहर चलाया गया.

gurugram drive thru vaccination
gurugram drive thru vaccination

By

Published : May 15, 2021, 3:10 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी में ड्राइव थ्रू फूड ऑर्डर की तर्ज पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुवात की गई है. जिसमें गाड़ी में बैठे लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. शनिवार को गुरुग्राम के सबसे बड़े एंबियंस मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया.

इस वैक्सीनेशन ड्राइव में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन को लोगों ने बेहतरीन शुरुवात बताया. साथ ही ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के जरिये संक्रमण से बचाव होगा जैसे सुझाव भी दिए.

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया अधिसूचित रोग, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय

बता दें कि शनिवार को 300 लोगों को ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के जरिए वैक्सीनेट किया गया. वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को वैक्सीन नहीं लगी. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एंबियंस मॉल के बाहर करीब 2 किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लग गई.

गुरुग्राम से शुरू हुई ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की हर जगह सराहना की जा रही है, क्योंकि इसके जरिए कोरोना संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाता है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन हो जाती है. बस अब कमी है तो सिर्फ वैक्सीन की. अगर वैक्सीन अधिक मात्रा में उपलब्ध होती तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सकता था.

ये भी पढे़ं-इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details