गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नगर निगम और GMDA (गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा रहा है. दरअसल, गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित गड़ी हरसरू गांव के सेंट पॉल स्कूल में ड्रेनेज का पानी छोड़ दिया गया है. जिससे पूरा स्कूल परिसर गंदे पानी से भर गया है. पानी भरने के चलते 2 महीनो से स्कूल बंद है और छात्रों की पढ़ाई ठप्प है.
गुरुग्राम में जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर ड्रेनेज का पानी खुले में छोड़ दिया है. इसके दायरे में आने वाले स्कूल के अंदर भी जलभराव हो गया है. हैरानी की बात यह है कि लापरवाह अधिकारियों की नींद अभी तक नहीं खुल पाई है. 10वीं तक का सेंट पॉल स्कूल बीते 2 महीने से बंद पड़ा है. अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा इस स्कूल में पढ़ने वाले 600 विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी पढ़ाई ठप्प है.
ग्लोबल सिटी बनाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के पास जो जमीन पड़ी है. उसके अंदर भी इस पानी को छोड़ा गया है. जिसके चलते आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन पर पूरी तरह से पानी भरा हुआ है. पानी इतने समय से यहां पर खड़ा है कि बीमारियों को भी न्योता दे रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.