गुरुग्राम: जिले में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. गुरुग्राम में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जिस वजह से श्मशान घाट में भी शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है.
गुरुग्राम के लगभग सभी श्मशान घाटों में जगह ना मिलने पर मजबूरन श्मशान घाट की पार्किंग में मृतकों की अंत्येष्टि करनी पड़ रही है. श्मशान घाट में काम करने वाले व्यक्ति का कहना है कि शेड के अंदर जगह कम होने के चलते डेड बॉडी को श्मशान घाट की पार्किंग में जलाना पड़ रहा है.
श्मशान में कम पड़ी जगह, पार्किंग में हो रहा अंतिम संस्कार ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में लगाई गई धारा-144, राज्य में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं साइबर सिटी
श्मशान घाट में संक्रमितों की मृत देह को मोक्ष के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं रात को भी शमशान घाट पर एम्बुलेंस की लंबी कतार लगी है. सूत्रों से पता चला है कि श्मशान घाट पर 52 शवों का अंतिम संस्कार हुआ है जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज गुरुग्राम में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत