गुरुग्राम:कोरोना से देश में हाहाकार मचा है. कोई बेड के लिए इधर-उधर भाग रहा है तो कोई ऑक्सीजन या फिर दवाइयों के लिए तड़प रहा है. ऐसे में अगर कोई सबसे ज्यादा प्रेशर में है तो वो हैं इस देश के डॉक्टर, जो खुद की परवाह किए बिना ही कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं. ऐसे वक्त में गुरुग्राम के एक डॉक्टर ने आपबीती सुनाई है. डॉक्टर ने ये तक कह दिया कि हो सकता है आने वाले वक्त में मैं जेल में मिलूं
दरअसल, गुरुग्राम के सनराइज अस्पताल के डॉक्टर नवल ने कहा कि डॉक्टर होना अब अपराध हो गया है, क्योंकि इस समय डॉक्टर डॉक्टरी के अलावा दूसरे काम भी कर रहा है. डॉक्टर ऑक्सीजन मैनेज कर रहा है, दवाइयां मैनेज कर रहा है, यहां तक की ऑक्सीजन के सिलेंड तक गाड़ियों से उठा रहा है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत