गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पातल द्वारा बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है, जिससे एक महिला की जान पर बन आई. दरअसल, प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कॉटन छोड़ने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने अपनी गलती छुपाने के लिए महिला का दोबारा से ऑपरेशन तक कर दिया, जिसके बाद से महिला को होश नहीं आया है. महिला के पति का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले उनसे अनुमति तक नहीं ली गई थी.
बता दें कि 24 साल की पीड़िता मूल रूप से नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है और करीब 6 महीने पहले उसे डिलीवरी के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने केस गंभीर बताते हुए महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई. इसके बाद जब महिला घर गई तो उसके पेट में दर्द रहने लगा. कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया.
ये भी पढ़िए:हिसार के निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप