गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के आई-स्केट में स्पेशल ओलम्पिक भारत विंटर गेम्स के द्वारा ट्रैनिग कैम्प की शुरुआत हो गई है. 24 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक 6 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत डायरेक्टर स्पेशल ओलम्पिक भारत वर्ल्ड विंटर गेम्स हरप्रीत सिंह की तरफ की गई.
150 सिलेक्टेड बच्चों को दी रही है ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग कैम्प में देश के 7 राज्यों से सिलेक्ट होकर आये लगभग 150 स्पेशल बच्चे भाग ले रहे हैं. स्पेशल ओलम्पिक भारत वर्ल्ड विंटर गेम्स के डायरेक्टर का कहना है कि इस ट्रेनिंग कैम्प का मुख्य उद्देश्य सन 2020-2021 में स्वीडन में होने वाले विंटर गेम्स के लिए भारत के स्पेशल बच्चों को तैयार करना है.
नहीं मुहैया करवाई गई किट
हमारी टीम ने जब मुहैया किया तो इस स्पेशल ओलम्पिक के लिए ट्रेनिंग मात्र खानापूर्ति ही नजर आ रही है. ट्रेनिंग के नाम पर बच्चों को आई-स्केट में तो उतार दिया गया, लेकिन उनमें से ज्यादातर बच्चों को सेफ्टी किट भी नहीं दी गई थी.