गुरुग्राम:सोहना में जिला योजनाकार विभाग की कार्रवाई लगातार जा रही है. शुक्रवार को विभाग ने अलीपुर के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया.
जिला योजनाकार विभाग अधिकारी आरएस बॉट ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महीने पहले सोहना गुरुग्राम मार्ग पर करीब 12 एकड़ जमीन में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को तोड़ा गया था, लेकिन कोलोनाइजर द्वारा दोबारा से इस कॉलोनी के अंदर दो मंजिला व तीन मंजिला मकान बनाकर अवैध कॉलोनी को दोबारा से विकसित किया जा रहा था.