गुरुग्राम: प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले साइबर सिटी में है. शहर में बढ़ते कोरोना कहर के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. गुरुग्राम में कोरोना वायरस के लड़ने के लिए प्रशासन ने 100 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिलाधीश अमित खत्री ने कंटेनमेंट जोन के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत गुरुग्राम में 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. बता दें कि जिलाधीश द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति और कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की सिफारिश पर कंटेनमेंट जोन के संशोधित आदेश जारी किए गए हैं.
नए आदेशों के अनुसार गुरुग्राम ब्लॉक में 89, पटौदी में 4 और सोहना में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. इस प्रकार जिले में कुल 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गुरुग्राम ब्लॉक में ओम नगर गली नंबर 4, 5, 6 व 7, गंगा विहार, आदर्श नगर सेक्टर 12, डुंडाहेड़ा, सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-52 स्थित आरडीसी सोसायटी ब्लॅाक बी और सी और सब्जी मण्डी एरिया खांडसा रोड समेत 89 एरिया को कंटेनमेंट में शामिल किया गया है.
वहीं पटौदी के 2 गांव भी कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं, जिसमें बासहरिया गांव, बास कुसला गांव, सेक्टर 92 और सेक्टर 83 में कोरल गुड के टॉवर नंबर 1, 2, 3 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. सोहना ब्लाक में बनाए गए 7 कंटेनमेंट जोन में मोहन नगर, गली नंबर 6 एन ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.