हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुत्ते को लेकर गुरुग्राम में संग्राम, घर के सामने शौच कराने से मना करने पर व्यक्ति की पिटाई - साइबर सिटी गुरुग्राम

गुरुग्राम में एक बार फिर से कुत्ते को लेकर विवाद हुआ है. पालम विहार क्षेत्र में कुत्तो को शौच कराने को लेकर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पालम विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (Dispute over dog in Gurugram)

dispute over dog in Gurugram
कुत्ते को लेकर गुरुग्राम में विवाद

By

Published : Mar 15, 2023, 4:42 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कुत्तों को लेकर हो रहे विवाद लगातार बढ़ने लगे हैं. अभी मारुति विहार में कुत्तों को लेकर हुई मारपीट का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि दूसरी घटना पालम विहार क्षेत्र में सामने आ गई. यहां एक व्यक्ति को कुत्ते के विवाद में जमकर पीटा गया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद गुरुग्राम के पालम विहार थाने में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

आए दिन गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर विवाद हो रहे हैं. पहले जहां कुत्ते को खाना खिलाने पर महिला को पीटा गया था तो वहीं एक बार फिर से मया मामला सामने आया है जिसमें घर के सामने कुत्ते को शौच कराने से मना करने पर व्यक्ति को जमकर पीटा गया. बीच बचाव के लिए आरडब्ल्यूए द्वारा लगाए गए सिक्योरिटी गार्ड भी गए, लेकिन आरोपी अपना जोर दिखाते हुए पीड़ित को बुरी तरह से पीटता रहा. इसकी सूचना जब पालम विहार पुलिस को लगी तो पुलिस ने मामले में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया.

दरअसल, पालम विहार के एच ब्लॉक में रहने वाले सुमित ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर पर कुत्ता पाला है. वो उनके घर के सामने रोजाना कुत्ते को शौच कराता है. हालांकि वह कई बार उस व्यक्ति को मना कर चुके हैं, लेकिन वह नहीं मानता है.

उसे कई बार कहा जा चुका है कि वह कुत्ते को खाली प्लॉट या फिर किसी खाली ग्राउंड में ले जाए, लेकिन वह नहीं मानता. सुमित का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार उनके साथ गाली गलौज कर चुका है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले वह किसी काम से बैंक के पास गए थे. इस दौरान आरोपी सोसाइटी के गेट पर आ गया और पहले उनके साथ गाली गलौज की. बाद में गाड़ी से उतरकर आया और उनके साथ मारपीट करने लगा. पास ही मौजूद सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड भी आ गए और बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना और लगातार मारपीट करता रहा.

ये भी पढ़ें:Gurugram News: कुत्ते को खाना खिलाना महिला को पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले व्यक्ति गाड़ी में बैठा-बैठा झगड़े के अंदाज में पीड़ित से बात कर रहा है और देखते ही देखते तैश में आकर वह गाड़ी से उतरता है और पीड़ित को पीटना शुरू कर देता है. यह देखकर सोसाइटी के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड भी आ जाते हैं, लेकिन वह नहीं रुकता और पीड़ित को लगातार पीटता रहता है.

स्थानीय लोगों की मानें तो कुत्तों को लेकर होने वाला विवाद कोई एक दिन का नहीं है. यहां कुत्ते पालने वाले लोगों ने पूरे क्षेत्र को नरक बना दिया है. किसी भी घर के आगे यह कुत्तों को शौच करा देते हैं. इन्हें जब भी अपने कुतों को खाली प्लाॅट अथवा ग्राउंड में ले जाने की बात कहते हैं तो यह लोग इस तरह से ही मारपीट करते हैं.

मामले में फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है. अब देखना यह होगा कि गुरुग्राम शहर में कुत्तों को लेकर हो रहे बवाल पर किस तरह से लगाम लग पाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details