हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरे शुभ चिंतक जो नहीं चाहते कि मैं कांग्रेस में रहूं, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे- किरण चौधरी - किरण चौधरी कांग्रेस विधायक

हरियाणा कांग्रेस में फूट शायद बढ़ती जा रही है. रविवार को कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (kiran chaudhary congress mla) पर निशाना साधा.

kiran chaudhary congress mla
kiran chaudhary congress mla

By

Published : Nov 13, 2022, 5:36 PM IST

गुरुग्राम: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (kiran chaudhary congress mla) रविवार को गुरुग्राम दौरे पर रहीं. इस दौरान किरण चौधरी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर जमकर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव मे जेपी को टिकट देने से उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी अनदेखी की. उसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा.

किरण चौधरी ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में टिकट देने से पहले ना तो प्रदेश आलाकमान ने उनको बैठक का निमंत्रण दिया और ना ही उनकी कोई राय जानी. वहीं भाजपा में जाने को लेकर जब किरण चौधरी से सवाल (dispute in haryana congress) पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ मेरे ऐसे शुभचिंतक हैं, जो कि मुझे पार्टी में नहीं देखना चाहते, लेकिन मैं उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दूंगी.

मेरे शुभ चिंतक जो नहीं चाहते कि मैं कांग्रेस में रहूं, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे- किरण चौधरी

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव में 80 प्रतिशत तक संपन्न हुआ मतदान

उन्होंने कहा कि वो प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से बैठक कर रही है और उनसे मिल रही हैं और उनकी समस्या जानने की कोशिश कर रही हैं, जिससे कि कांग्रेस को मजबूत किया जा सके. आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा था कि किरण चौधरी की कोई हैसियत नहीं है कि मैं उनसे पूछूं कि किसे टिकट दूं या किसे नहीं. उदय भान के इसी बयान पर किरण चौधरी ने पलटवार (kiran chaudhary on uday bhan) किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details