हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेड़की दौला टोल पर फिर मारपीट, कार ड्राइवर ने बूथ कर्मी के सिर पर मारा पत्थर

खेड़की दौला पर ये मारपीट का कोई पहला मौका हीं है. बीते 15 से 20 दिनों में खेड़की दौला पर ये मारपीट की चौथी घटना है

By

Published : Jun 28, 2019, 5:15 PM IST

खेड़की दौला टोल पर फिर मारपीट, कार ड्राइवर ने बूथ कर्मी के सिर पर पत्थर मारा

गुरुग्राम: मारमीट की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले खेड़की दौला टोल प्लाजा में एक बार फिर हाथापाई हुई है. इस बार एक कार ड्राइवर ने बूथ प्रवक्ता कृपाल सिंह के सिर पर पत्थार मारा है. जख्मी बूथ प्रवक्ता को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

फर्जी आई कार्ड को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक कार ड्राइवर ने टोल से बचने के लिए नकली आई कार्ड का सहारा लिया. आई कार्ड में कार ड्राइवर का पता मानेसर लिखा था. जब टोल कर्मी ने जांच की तो पता चला की आई कार्ड फर्जी है. जिसके बाद कार ड्राइवर और बूथ कर्मी के बीच विवाद हो गया. जब विवाद हाथापाई तक पहुंच तो वहां मौजूद बूथ प्रवक्ता ने बीच बचाव की कोशिश की. इस दौरान कार ड्राइवर ने बूथ प्रवक्ता के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया.

आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
खेड़की दौला पर ये मारपीट का कोई पहला मौका हीं है. बीते 15 से 20 दिनों में खेड़की दौला पर ये मारपीट की चौथी घटना है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राउवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details