गुरुग्राम: एक जनवरी 2020 से जिला डीजल मुक्त ऑटो वाला शहर बनाने जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला किया है. जिला प्रशासन ने आरटीओ ऑफिस से डीजल से चलने वाले ऑटो की लिस्ट तैयार करवा ली है. डीजल के ऑटो अब 1 जनवरी से गुरुग्राम की सड़कों पर नहीं नजर आएंगे.
डीजल मुक्त ऑटो बनेगी साइबर सिटी
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने डीजल मुक्त ऑटो को लेकर कार्रवाई भी शुरु कर दी है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी के बाद गांव से लेकर शहर तक कहीं भी डीजल का ऑटो नहीं दिखाई देगा. आदेश का उल्लंघन करने पर ना केवल जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि हमेशा के लिए ऑटो जब्त कर लिया जाएगा.
करीब 40 हजार ऑटो होंगे बैन
जिले में लगभग 40 हजार ऑटो हैं. इनमें से 15 से 20 हजार ऑटो डीजल पर चलते हैं. अधिकतर ऑटो तो डीजल में केरोसीन मिलाकर चलाए जाते हैं. इस वजह से काला धुआं निकलता रहता है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने फैसला किया है कि डीजल ऑटो को बंद कर दिया जाएगा.
15 नवंबर से पुलिस ने चलाया है अभियान
शहर को गैस चैंबर से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ट्रैफिक पुलिस ने 15 नवंबर से अभियान चलाया है. अभियान के दौरान अब तक लगभग 400 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनमें से 200 ऑटो के ईंधन के सैंपल लिए गए है.