हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में धानुका कंपनी ने 200 लोगों को बांटा अनाज - gurugram

गुरुग्राम में समाजिक संस्थाए असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. सोहना के शनि देव मंदिर में धानुका कंपनी के सहयोग से उन्नति रोटरी रसोई की तरफ से 200 गरीब परिवारों को अनाज बांटा गया.

Dhanuka Company distributed food grains to 200 people In Sohna
Dhanuka Company distributed food grains to 200 people In Sohna

By

Published : May 9, 2020, 10:26 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के शनि देव मंदिर में धानुका कंपनी के सहयोग से उन्नति रोटरी रसोई की मौजूदगी व एसडीएम चिनार चहल की अगुवाई में 200 गरीब परिवारों के लोगों को आटा, चावल, तेल व मसाले आदि समान से बनी हुई किट वितरित की गई.

धानुका कंपनी के मैनेजर सुधीर शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि धानुका कंपनी के चेयरमैन द्वारा आपदा की घड़ी में गरीब व बेसहारा लोगो को मदद की जाती है. जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी द्वारा सोहना में बिना राशन कार्ड वाले गरीब व बेसहारा लोगो के लिए सूखे राशन की 200 किट तैयार करा कर वितरित की गई है.

ये भी जानें-चंडीगढ़ सुखना लेक पर सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत, कोरोना के डर से सैर करने आए लोगों में दहशत

आपको बता दें कि देश मे जब से लॉकडाउन घोषित हुआ है तभी से गरीब और बेसहारा लोगो की भूख मिटाने के लिए समाजसेवी संस्थायें ही मोर्चा संभाले हुए हैं. सरकार की तरफ से ऐसे किसी भी परिवार के लिए कोई भी सहायता नही दी गई है, जिनके पास राशन कार्ड नही है.

इस राशन वितरण के दौरान मुख्य रूप से एसडीएम चिनार चहल, नायब तहसीलदार जसबीर दुग्गल, उन्नति रोटरी रसोई की चेयरपर्सन बबिता यादव, उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ बलबीर सिंह गबदा, पार्षद राजीव यादव और भारी संख्या में वॉलियटर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details