गुरुग्राम: गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पिछड़ा वर्ग को पंचायत चुनाव में दिए 8 प्रतिशत आरक्षण पर सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद किया. रणबीर गंगवा 29 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण देने गुरुग्राम पहुंचे थे.
इस दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पिछडा वर्ग के सदस्यों की बैठक भी ली और सभी सदस्यों से आग्रह किया कि भारी संख्या में धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम का धन्यवाद करें.
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार से पिछड़ा वर्ग के लोगों ने जो मांग की थी, उस मांग के अनुरूप सीएम मनोहर लाल ने एक ऐतिहासिक फैसला उनके पक्ष में लिया और 8 प्रतिशत आरक्षण पंचायत चुनाव में आरक्षित भी कर दिया.