गुरुग्राम: कृषि अध्यादेशों और किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीपली लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए कहा कि वहां पर उन लोगों के विरुद्ध जांच होनी चाहिए, जिन्होंने पहले रोका और फिर उन्हीं ने अनुमति देने का काम किया.
वहीं कृषि अध्यादेश को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी कोई भी अध्यादेश जारी नहीं किया है. केंद्र सरकार तीन अध्यादेश लेकर आई है, जिसके अंदर किसान की फसल एमएसपी पर उसी तरीके से खरीदी जाएगी जैसे कि अब खरीदी जा रही है.
उन्होंने कहा कि अध्यादेश के बाद इस व्यवस्था पर कोई भी बदलवा देखने को नहीं मिलेगा. दुष्यंत चौटाला रविवार को गुरुग्राम जिले के गांव भोड़ा कलां में पूर्व विधायक गंगाराम के पौत्र मोहित कुमार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे. इसके बाद उन्होंने गांव में ही महेश चौहान के निवास पर जन समस्याएं सुनी और मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की.
'कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही है'