गुरुग्राम: दिल्ली निवासी महिला के साथ गुरुग्राम के एक होटल में रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप महिला ने अपने ही दोस्त पर लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस को दी है.
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि महिला वारदात गुरुग्राम में होने की बात कही है. जिसके कारम दिल्ली पुलिस ने शिकायत गुरुग्राम पुलिस को भेज दी है. डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली निवासी महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सन्नी नामक युवक ने उससे दोस्ती की थी. दोस्ती के बाद से सन्नी उससे अलग-अलग बहाने करके रुपए ऐंठता रहा. परिजनों ने महिला की सगाई तय कर दी जो सन्नी को नागवार गुजरी ओर उसने सगाई तुड़वा दी.
इसके बाद परिजनों ने दूसरी जगह उसकी सगाई तय कर शादी कर दी. महिला ने आरोप लगाया कि जब वो दिसंबर 2019 में अपने मायके आई थी तो उस दौरान उसकी सहेली और सन्नी ने उसे नए साल का जश्न मनाने के लिए गुरुग्राम चलने को कहा.
ये भी पढे़ं-गुरुग्राम के सेक्टर-29 में बाप-बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह
काफी दबाव देने के बाद 31 दिसंबर की रात को पीड़िता अपनी सहेली और सन्नी के साथ गुरुग्राम के गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक होटल में गई. यहां जश्न मनाने के लिए उन्होंने एक रूम बुक किया हुआ था.
खाना खाने से पहले सन्नी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद वो बेहोश हो गई. महिला का आरोप है कि जब उसे होश आया तो वो नग्न अवस्था में थी. उसके साथ रेप हुआ था. इसका महिला ने विरोध किया तो सन्नी ने बदले की भावना में उससे रेप की बात कही.
ये भी पढ़ें-मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
इस घटना में बाद महिला मानसिक तनाव में आ गई. घर पहुंची तो उसकी हालत खराब थी. परिजनों ने उसे एम्स में भर्ती कराया. करीब 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब वो घर पहुंची तो उसने आपबीती अपनी मां को बताई.
इस बात को उसके पति ने भी सुन लिया, जिसके बाद वो महिला को छोड़कर चला गया. महिला ने अपनी मां के साथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शिकायत को कार्रवाई के लिए गुरुग्राम भेज दिया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.