गुरुग्राम: हरियाणा के कोरोना मरीजों के तार दिल्ली से जुड़े होने के बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर को सील कर दिया है. जिसके बाद आज सुबह 10 बजे के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को भी सील किया गया है. अब सिर्फ जरूरी सामानों को लेकर की जा रही आवाजाही को ही अनुमति दी जा रही है.
गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि गुरुग्राम जिले की सीमाओं विशेषकर दिल्ली की ओर लोगों के आवागमन पर अंकुश रहेगा. जिला प्रशासन की ओर से कम से कम लोगों को सीमापार आवागमन की अनुमति दी जाएगी और वो भी बहुत आवश्यक होने पर ही मिलेगी.
वहीं बॉर्डर सील होने की वजह से आज सुबह गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कुछ लोग पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए भी नजर आए, लेकिन किसी को भी गुरुग्राम जाने की अनुमति नहीं मिली. गुरुग्राम उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों में ये भी कहा गया कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनहित में ये फैसला लिया जाना अनिवार्य था.