गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सुशांत लोक के सी ब्लॉक में स्थित एक पीजी में केन्या के रहने वाले एक लड़के और लड़की का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पूरी घटना की जानकारी दिल्ली स्थित केनिया दूतावास को भी दे दी गई है.
सुशांतलोक सी ब्लॉक मकान नंबर 2519 पीजी में केन्या के रहने वाले लड़के और लड़की का शव बरामद हुआ है. मृतक लड़की का नाम रूथ गठिग्या का है जिसका शव बाथरूम के फर्श पर मिला है. वहीं मृतक डेविड का शव गीजर से लटका हुआ मिला है.
केन्या के लड़की और लड़की का शव मिला
शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है, लेकिन जिस तरह से शव मिले हैं. उससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद मृतक लड़के डेविड ने लड़की की हत्या कर खुद सुसाइड किया हो, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने केन्या दूतावास के अधिकारियों को सूचित कर सुरक्षा के मद्देनजर दोनों शवों को गुरूग्राम की मोर्चरी में रखवा दिया है.