हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर खेतों में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव - sohna dead body found

रविवार को सोहना ढाणी के पास से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस को शक है कि युवक की हत्या की गई है.

sohna dead body found
sohna dead body found

By

Published : Jan 31, 2021, 9:12 PM IST

गुरुग्राम: सिटी पुलिस ने सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर सोहना ढाणी मोड़ के पास खाली पड़ी जमीन से एक अज्ञात शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए गुरुग्राम नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर खेतों में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, देखें वीडियो

सोहना सिटी थाना पुलिस को मृत पड़े करीब 30 वर्षीय युवक के शव की जानकारी उस समय मिली जब कबाड़ा चुनने वाले व्यक्ति ने शव को पड़ा हुआ देखा. जिसने जानकारी वहां पर नजदीक बने एक ढाबा संचालक को दी.

ये भी पढे़ं-भिवानी में एक किलो 264 ग्राम गांजा सहित एक गिरफ्तार

ढाबा संचालक ने ये जानकारी जमीन मालिक को दी. जिसने पुलिस को वहां पर पड़े शव के बारे में सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए गुरुग्राम नागरिक अस्पताल के शव गृह में रख दिया है.

ये भी पढे़ं-पलवल: चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

इस मामले में पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक की किसी ने हत्या कर शव को यहां पर फेंका है, क्योंकि मृतक ने सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ है और शव करीब एक सप्ताह पुराना है. जिसमें कीड़े लगे हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शूरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details