सोहना:सिरमथला गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जिस समय ग्रामीणों ने गांव के पास से गुजर रहे एक नाले में करीब 22 वर्षिय युवक का शव पड़ा देखा. नाले में पड़े शव की सूचना ग्रामीणों द्वारा निमोठ पुलिस चौकी को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और शव के बारे में पहचान करने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं होने पर शव को सोहना नागरिक अस्पताल के शव गृह में शिनाख्त के लिए रखवा दिया.
ये भी पढे़ं-करनाल के कैमला गांव में सीएम करेंगे किसान महापंचायत, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
सोहना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद ने बताया कि शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने स्थानीय जिलों की पुलिस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और ये देखा जा रहा है कि कितने लोगों के गुम होने की रिपोर्ट लिखी गई है.
उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कोई रिपोर्ट पाई जाती है तो परिजनों से संपर्क करके शव की पहचान के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन देखना इस बात का होगा कि इस नौजवान की मौत के पीछे किस तरह का रहस्य छिपा हुआ है. ये हत्या है या फिर आत्महत्या.