गुरूग्राम: सोहना के दमदमा गांव में बने ताज होटल की पार्किंग में कार के अंदर दिल्ली निवासी एक युवक का शव मिला है. जिसकी सूचना सोहना सदर थाना पुलिस को दी गई है.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कार सहित कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को सोहना के सरकारी अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोहना के ताज होटल के पार्किंग में मिला शव, देखें वीडियो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी
पुलिस को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चरणजीत वालिया है जो कि दिल्ली का निवासी है. जिसे बतौर चालक हायर कर किसी इवेंट के लिए दमदमा लेक के पास बने ताज होटल में लाया गया था. जिसका शव सुबह कार के अंदर मिला है.
पुलिस ने मृतक युवक के शव को कार सहित कब्जे में लेकर युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए भले ही जांच शुरू कर दी हो. लेकिन ताज जैसे इतने बड़े होटल की पार्किंग में कार के अंदर ही युवक की मौत हो जाना होटल प्रशासन पर जरूर सवाल खड़े करता है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि पुलिस मृतक की मौत के कारणों का खुलासा कब तक करती है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: गैर-कानूनी तरीके से अबॉर्शन करने वाली महिला डॉक्टर पूनम भार्गव के खिलाफ केस दर्ज