हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दबंगों ने दलित महिला से की अश्लील हरकत, समझौता न करने पर परिजनों को पीटा - gurugram news

सोहना में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. यहां दबंगों ने पहले एक दलित महिला के साथ अश्लील हरकत की और फिर मामले में समझौता नहीं करने के बाद उन्होंने दलितों की पिटाई कर दी.

Dabang beat up dalit in sohna
Dabang beat up dalit in sohna

By

Published : Jun 19, 2020, 5:42 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के दमदमा गांव में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. यहां दबंगों ने पहले एक दलित महिला के साथ अश्लील हरकत की. इस हरकत को लेकर महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. इसके बाद शिकायत करने पर दबंगों ने दलितों को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा.

पीड़ितों ने बताया कि वो गांव दमदमा के रहने वाले हैं. तीन जून को गांव के दबंगों ने उनकी एक महिला के साथ छेड़खानी की थी, जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसके पति को पीट दिया. जब उन्होंने इसकी शिकायत सोहना थाने में दर्ज कराई तो गुस्साए गांव के लोगों ने शिकायत पर फैसला करने के लिए दबाव बनाया.

सोहना में दबंगों ने दलितों की पिटाई की, देखें वीडियो.

जब पीड़ितों ने समझौता करने के लिए मना कर दिया, तो करीब दर्जन भर दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि वे दबंगों के दबाव में नहीं आएंगे.

सोहना नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि उनके पास दमदमा गांव से तीन लोग घायल अवस्था में आए जिनके सिर पर काफी चोट लगी है. सभी को ही फर्स्ट एड देकर गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-भारत-चीन विवाद: हिंसक झड़प में सैनिकों ने कैसे दिखाया शौर्य, रिटा. मेजर जनरल से जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details