हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान खुली हैं दैनिक जरूरत की दुकानें - गुरुग्राम दुसरे दिन लॉकडाउन

गुरुग्राम में लॉकडाउन के दूसरे दिन के दौरान लोग जरूरत का सामान लेने के लिए अपने घरों से निकले. लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुली है.

daily need shops are open during lockdown in gurugram
daily need shops are open during lockdown in gurugram

By

Published : Mar 25, 2020, 2:38 PM IST

गुरुग्राम: देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जहां पहले कुछ जिलों में लॉकडाउन किया गया था. तो अब पूरे देश में लॉक डाउन है. गुरुग्राम में लॉकडाउन के दूसरे दिन के दौरान लोग जरूरत का सामान लेने के लिए अपने घरों से निकले.

लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुली है. वहीं बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने चेतवानी देकर वापस घर भेजा. आज सुबह से कई जनरल स्टोर्स और राशन की दुकानों पर लोग सामान लेने के लिए पहुंचे.

गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान खुली हैं दैनिक जरूरत की दुकानें

गुरुग्राम में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 10 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते दो दिन पहले ही हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया हुआ था. तो वहीं बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने के आदेश दे दिए है.

वहीं रात को प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद गुरुग्राम के बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली लेकिन कुछ लोग अपने घर पर ही रहे. ऐसे में आज सुबह से ही दूध, फल और सब्जियों के बाजारों में धीरे-धीरे लोगों का आना जाना लगा रहा.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लोगों को घरों में रहने का जो आदेश जारी किया है. वह सबके लिए अच्छा है. लोगों ने कहा कि पूरी दुनिया इस समय अपने घरों में रह रही है. अमेरिका जैसे देश जिसके पास सबकुछ है. वह भी अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचा पाने में अक्षम है. पूरा न्यूयार्क बंद है. इसलिए प्रधानमंत्री ने जो पूरे देश को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. वह सही है.

लोगों ने कहा कि किसी भी सामान की कोई किल्लत नहीं है. दूध से लेकर दैनिक जरूरत की हर चीज स्टोर पर उपलब्ध है.

लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है. सभी चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही आला-अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. तो वही जिले के अधिकारी भी गश्त लगाकर हालात का जायजा ले रहे हैं.

पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details