गुरुग्राम: साइबर क्राइम की टीम ने गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस फर्जी कॉल सेंटर के मार्फत आरोपी विदेशों में बैठे लोगों से ठगी करते थे. कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी अमेजॉन, एप्पल, फ्लिपकार्ट और ईबे में गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर ठगी करते थे. ये लोग गिफ्ट कार्ड के नाम पर 10 से लेकर 200 डॉलर तक की ठगी करते थे. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के डीएलएफ में एक फर्जी कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस को मिली.
जिसके आधार पर ने टीम का गठन किया और साइबर क्राइम की टीम के साथ फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें 6 युवक और 6 युवतियां शामिल हैं. आरोपियों से पुलिस ने 4 फोन, 6 लैपटॉप और 92 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. गुरुग्राम पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस गैंग को कौन ऑपरेट कर रहा है या फिर और कितने लोग इनसे जुडे हैं.