गुरुग्राम/ सोनीपत :क्या आपको भी ऑनलाइन रहने का चस्का है ?. अगर आप ज्यादातर अपने काम ऑनलाइन ही निपटाते हैं तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इन दिनों हरियाणा में साइबर ठग काफी ज्यादा एक्टिव है और काफी लोगों से साइबर ठगी की जा रही है. आगे आपको बताएंगे पूरी कहानी.
गिरफ्त में जालसाज हसीना :सबसे पहले बात करते हैं गुरुग्राम की, जहां डेटिंग एप के जरिए एक ऑनलाइन जालसाज हसीना ने ठगी को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि पहले तो ये हसीना डेटिंग एप के जरिए युवाओं से दोस्ती करती थी, फिर उन्हें शराब में नशीली चीज़ मिलाकर लूट लिया करती थी. पुलिस ने वारदात में शामिल उसके दो साथियों को भी पकड़ा है. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला पिछले दो महीने में दिल्ली एनसीआर में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है और झांसे में आए युवाओं से 30 लाख रुपए लूट चुकी है. आरोपी महिला को ही वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. साथ ही दो साथी विशाल और सुशील लूट में उसकी मदद किया करते थे जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सबसे ख़ास बात जो सामने आई, वो ये कि आरोपी महिला ने यूनाइटेड किंगडम से एमबीए की पढ़ाई की हुई है और वो दिल्ली एनसीआर के लोगों को झांसे में लेकर लूट किया करती थी.
ये भी पढ़ें :Cyber Criminals Arrested In Nuh: ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नूंह में साइबर फ्रॉड के 11 आरोपी गिरफ्तार
महिला को लगाया चूना :वहीं सोनीपत की बात करें तो यहां साइबर ठगों ने खटकड़ गांव की एक महिला को निशाना बनाया और उसे 18 लाख रुपए का चूना लगा दिया. महिला की 6 साल की बेटी के फेसबुक पर पहले संदेश आया कि उसकी बेटी को टीवी सीरियल में काम मिल सकता है. पहले तो महिला को यकीन नहीं हुआ, लेकिन उसे कुछ कागजात दिखाए गए जिसके बाद महिला झांसे में आ गई. इसके बाद महिला से टीवी सीरियल और मूवी में काम दिलवाने के नाम पर 18 लाख रुपए मांगे गए. महिला ने रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में काम नहीं दिलवाने पर महिला को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जनता से अपील :अगर आप भी काफी ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं और सोशल मीडिया एप्स के दीवाने हैं तो इन घटनाओं से सावधान हो जाइए. कभी भी ऑनलाइन किसी शख्स पर यकीन ना करें. साथ ही भरोसा करने से पहले उसके बारे में पुख्ता जानकारियां हासिल कर लें. अगर ज़रा सा भी शक हो कि कोई आपके साथ ठगी करने की कोशिश कर रहा है तो फौरन पुलिस को इसकी शिकायत करें जिससे ऐसे ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.