गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने दो शातिर विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इन आरोपियों ने गुरुग्राम में मानेसर इलाका की रहने वाली एक महिला से 1 करोड़ 80 लाख रुपये की ठगी की थी. महिला को शक होने पर उसने इसकी शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने दोनों नाइजीरियन ठगों को दिल्ली से धर दबोचा.
आरोप है कि दोनों विदेशी नागरिकों ने ठगी के लिए सोशल मीडिया साइट का सहारा लिया था. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर शातिर महिलाओं के साथ ठगी करते थे. गुरुग्राम की एक महिला से भी इन्होंने कई बार में 1 करोड़ 80 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे. पुलिस ने गुरुग्राम में साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ित महिला से संपर्क किया था.
ये भी पढ़ें :पेटीएम अनलॉक करने का झांसा देकर ठगे रुपये, मोबाइल में एनीडेस्क डाउनलोड कराकर की वारदात
युवक ने इस दौरान अपने आप को ब्रिटिश एयरवेज में पायलट बताया था. दोनों के बीच मंे बातंे होने लगी. कुछ दिन बाद कथित पायलट ने महिला को कहा कि वह दुबई से आईफोन, ज्वेलरी और नकदी गिफ्ट के रूप में भेज रहा है. जिसके कुछ दिन बाद महिला के पास एक कथित कस्टम अधिकारी का फोन आया. जिसने गिफ्ट पार्सल देने के एवज में 35 हजार रुपये टैक्स की मांग की.
आरोपियों ने इसके बाद महिला से पेनल्टी और चार्ज के नाम पर 3 लाख रुपये और ट्रांसफर करा लिए. यही नहीं आरोपियों ने यूनाइटेड नेशनल एंटी टेरेरिस्ट से क्लीनिंग के नाम पर लिए गए रुपये वापस करने का झांसा देकर कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपये धोखाधड़ी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे. गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली से दबोचा महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली के निहाल विहार फेस 2 से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :पानीपत में 22.5 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला, गिरोह के 3 और आरोपी गिरफ्तार
इन दोनों आरोपियों की पहचान ईबुका फिलेक्सी व चुकवाका ईवरे के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनके खिलाफ दिल्ली में भी कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 16 पासबुक, 25 एटीएम कार्ड, 7 सिम कार्ड, 7 मोबाइल फोन समेत कुछ नकदी भी बरामद की है. गुरुग्राम पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.