हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में साइबर ठगी: 3 युवतियों समेत 14 लोग गिरफ्तार, दो फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का शिकंजा - फर्जी कॉल सेंटर

साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को साइबर ठगी मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चंद घंटों में दो फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 10:50 PM IST

गुरुग्राम:एक व्यक्ति के साथ हुई 51 हजार की ठगी के मामले में पुलिस ने अभी जांच शुरू की ही थी, कि पुलिस के हत्थे फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला रैकेट लग गया. पुलिस ने यहां से तीन युवतियों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक कॉल सेंटर पकड़े जाने के कुछ ही घंटों बाद यह दूसरा कॉल सेंटर पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल बरामद कर मुख्य आरोपी कॉल सेंटर संचालक को पुलिस रिमांड पर लिया है.

दरअसल, पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी, कि उसके साथ क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 51 हजार रुपए की ठगी हुई है. पीड़ित ने सोशल मीडिया पर एक पॉपअप देखकर इसमें निवेश किया था. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि यह वारदात उद्योग विहार एरिया से की गई है. इस पर टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. इस पर टीम ने यहां मौजूद तीन युवतियों सहित 14 लोगों को काबू कर पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें:रोहतक में जच्चा बच्चा की मौत मामला: पुलिस ने श्मशान घाट से निकलवाया शिशु का शव, जानें पूरा मामला

मामले में फिलहाल पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक को अदालत से रिमांड पर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि अब तक वह कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है. मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिहलहाल कहा जा सकता है कि गुरुग्राम पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. गौरतलब है कि हरियाणा में साइब ठगी के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रदेश के जिलों से ठगी के मामले आए दिन सामने आते हैं. इस पर नकेल कसना बेहद जरूरी है. साइबर ठग बड़े ही शातिराना अंदाज से ठगी करने की बड़ी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details