गुरुग्राम:केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स अकादमी में लॉकडाउन के बीच ई पासिंग आउट परेड हुई. ये परेड कादरपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) अकादमी में हुई. 51वें बैच की परेड में 42 अफसर मास्क और दस्ताने पहन कर परेड में शामिल हुए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑफिसर्स को संबोधित किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 81 साल पुरानी इस फोर्स में पहली बार इस तरह का बदलाव हुआ है कि सभी ने वर्चुअल सेरेमनी देखी है. देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. चुनौती भरे इस माहौल में अधिकारियों को कार्यभार संभालकर आगे बढ़ना है.