हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 27028 लाभार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड - gurugram latest news

गुरुग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. जिसके लिए गुरुग्राम जिले में 23 फरवरी तक सरकार की ओर से अभियान चलाया जाएगा और ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे.

cradit card for pm kisan samman nidhi scheme in gurgram
cradit card for pm kisan samman nidhi scheme in gurgram

By

Published : Feb 14, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:58 AM IST

गुरुग्राम: भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी को गुरुग्राम में आने वाले दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे और इस योजना के अंतर्गत गुरुग्राम जिले में 23 फरवरी तक अभियान भी चलाया जाएगा और ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर गुरुग्राम जिले 27,028 लाभार्थी किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे.

गुरुग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर 2018 को किया था और इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को 2000 रुपये वार्षिक की तीन किस्तों में दिया जाता है. इस प्रकार से किसानों को कुल 6000 सालाना की मदद राशि दी जाती है.

किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड

वहीं गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री का कहना है किो गुरुग्राम में लगभग 51,000 किसान हैं और 27,028 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सभी लाभार्थी किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत मिलेगी 24 घंटे बिजली, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details