गुरुग्राम:पूरा देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है. पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन चल रहा है. हालात देश में गंभीर बने हुए हैं. लॉक डाउन में बहुत सी समस्याए सामने आ रही है. जहां इंसानों की भूख मिटाने के लिए सरकार लगातार दावे और वादे कर रही है मगर सरकार का ध्यान उन गोवंश से हट गया है जिन गोवंश के नाम के बीजेपी नारा लगती है. हम बात कर रहे हैं गोवंश की जो गुरुग्राम के बसई गौशाला के गोवंश इन दिनों खाने के लिए तरस रहा है.
गुरुग्राम के बसई गौशाला में खाने के लिए दो वक्त का चारा तक ठीक से मिल पा रहा है. हम आपको बता दें कि यहां 3000 गोवंश के लिए आता है. मगर लॉक डाउन के चलते ना तो चारा आ रहा है और ना ही यहा की मैनेजमेंट चारा खुद यह खरीद पा रहे रही है, क्योंकि लॉक डाउन के पहले गौशाला में गौ भक्तों की भीड़ लगी रहती थी. वो आनी बंद हो गयी है. समाजसेवी गोवंश के लिए दान पुन करते थे और दान से गोवंश का पेट भरता था और भूसा चारे की किल्लत नहीं होती थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते अब गौ भक्त गौशाला में नहीं पहुंच पा रहे हैं.