हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश - लॉक डाउन से गुरुग्राम गौवंश भूखा

लॉक डाउन के पहले गौशाला में गौ भक्तों की भीड़ लगी रहती थी वो आनी बंद हो गयी है. समाजसेवी गोवंश के लिए दान पुन करते थे और दान से गोवंश का पेट भरता था और भूसा चारे की किल्लत नहीं होती थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते अब गौवंश हुआ चारे के लिए मोहताज, विस्तार से पढ़ें-

cow feed stopped due to lock down
लॉक डाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति

By

Published : Mar 30, 2020, 11:17 PM IST

गुरुग्राम:पूरा देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है. पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन चल रहा है. हालात देश में गंभीर बने हुए हैं. लॉक डाउन में बहुत सी समस्याए सामने आ रही है. जहां इंसानों की भूख मिटाने के लिए सरकार लगातार दावे और वादे कर रही है मगर सरकार का ध्यान उन गोवंश से हट गया है जिन गोवंश के नाम के बीजेपी नारा लगती है. हम बात कर रहे हैं गोवंश की जो गुरुग्राम के बसई गौशाला के गोवंश इन दिनों खाने के लिए तरस रहा है.

गुरुग्राम के बसई गौशाला में खाने के लिए दो वक्त का चारा तक ठीक से मिल पा रहा है. हम आपको बता दें कि यहां 3000 गोवंश के लिए आता है. मगर लॉक डाउन के चलते ना तो चारा आ रहा है और ना ही यहा की मैनेजमेंट चारा खुद यह खरीद पा रहे रही है, क्योंकि लॉक डाउन के पहले गौशाला में गौ भक्तों की भीड़ लगी रहती थी. वो आनी बंद हो गयी है. समाजसेवी गोवंश के लिए दान पुन करते थे और दान से गोवंश का पेट भरता था और भूसा चारे की किल्लत नहीं होती थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते अब गौ भक्त गौशाला में नहीं पहुंच पा रहे हैं.

लॉक डाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, रिपोर्ट देखें

अब गोवंश को चारे के लिए जूझना पड़ रहा है. फिलहाल संचालिका ने सरकार और प्रशासन से गोवंश के लिए मदद करने की अपील की है और समाज सेवियों से भी अपील की गई है कि गोवंश के लिए चारे और भूसे का इंतजाम के लिए सहयोग करे.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details